छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि सीवीसी इस मामले की जांच 15 दिन में पूरी करे. सीबीआई में भ्रष्टाचार का झगड़ा सीवीसी से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चक्कर काट रहा है तो इसी बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे और पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी लिया. देखिए दिनभर की बड़ी खबरें.
Central Vigilance Commission given 2 weeks to probe CBI chief. Congress president Rahul Gandhi courted arrest after staging protest outside the CBI headquarters against the move to divest CBI Director Alok Verma of his powers. See Top News of October 26.