2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और कांग्रेस इसे जन आवाज बता रही है. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पांच मुख्य मुद्दे शामिल किए हैं. इसमें न्याय योजना के तहत गरीबी खत्म करने का वादा है. साथ ही 22 लाख खाली पड़ी सरकारी नौकरियों के पद को भरे जाने का वादा किया गया. इसके अलावा मनरेगा के तहत किसानों को अब 100 दिन की जगह 150 दिन काम देने का वादा किया. साथ ही किसानों के लिए अलग से बजट लाने का भी वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है.
Congress released its much anticipated manifesto for the 2019 Lok Sabha elections titled as Hum Nibhayenge and said there are no lies in the book of promises and it is an attempt to marry wealth and welfare. In this, Congress has promised to fill up 22 lakh government job vacancies by 2020.