राजीव गांधी का शॉल अपने समय में खूब मशहूर था, लेकिन अब खबरों में है राहुल गांधी का शॉल. गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू दिल्ली आए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनको शॉल ओढ़ाया. राजनीति की समझ रखने वाले बता रहे हैं कि शॉल के नीचे महागठबंधन की जमीन तलाशते दो मिले हुए हाथ हैं. इसके अलावा खबरों में अमिताभ बच्चन भी हैं. उनको नई दिल्ली बार काउंसिल ने लीगल नोटिस भेजा है. अमिताभ बच्चन ने एक मसाले के एक विज्ञापन में वकील जैसी पोशाक पहनी थी, जिसको अनुचित मानते हुए नई दिल्ली बार काउंसिल ने यह नोटिस भेजा गया है. देखिए दी लल्लनटॉप शो का पूरा वीडियो.......
TDP chief N Chandrababu Naidu joined hands with Rahul Gandhi in what he said was a step towards building a national alternative to the ruling dispensation. Chandrababu Naidu presented a shawl to Congress president Rahul Gandhi during a meeting in New Delhi on Thursday. Delhi Bar Council has been sent a legal notice to actor Amitabh Bachchan for wearing the attire of a lawyer in an advertisement. See the whole video of The Lallantop Show.