अभी सरकार सीबीआई के झगड़ों से उबरी भी नहीं थी कि आरबीआई का संकट आ गया. बात ये है कि सरकार और आरबीआई की आपस में बन नहीं रही है. बातें इतनी बिगड़ चुकी हैं कि ये तक कहा जा रहा है कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं. दी लल्लनटॉप शो में देखिए हालिया विवाद की वजह क्या है. साथ ही जानिए कि इस विवाद से सरकार और बैंक पर क्या असर पड़ सकता है.
The conflict between the Finance Ministry and the RBI headed by Urjit Patel is over several issues, including relief to the power sector reeling under financial stress, handling of weak public sectors banks, addressing liquidity problems faced by the NBFC sector, and a proposal to set up a payment regulatory authority independent of the Reserve Bank.