लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी कांग्रेस ने घोषणा पत्र पर बड़ा सियासी बवाल हो गया है और इसकी सबसे बड़ी वजह वो अफस्पा कानून है, जो सेना को विशेषाधिकार देता है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर केंद्र में उनकी सरकार आती है तो आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट में संशोधन किया जाएगा. कांग्रेस के इसी वादे ने सियासी माहौल गरमा दिया है. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि AFSPA कानून में ऐसा क्या है जिसने सत्तापक्ष से लेकर विपक्षी दलों तक की रैलियों के एजेंडे बदल दिए हैं.
Ahead of Lok Sabha elections, AFSPA has become a political flashpoint between BJP, Congress and especially regional parties PDP and National Conference. PM Narendra Modi targets Congress on its promise to review AFSPA. But the big question is, why is this chaos create after Congress manifesto. Watch this video to understand the whole story.