दी लल्लनटॉप शो में शुरुआत करेंगे महाराष्ट्र से आई दिन की सबसे ख़बर से. देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा दिया और स्वीकार भी हो गया. फडणवीस ने 9 तारीख तक का इंतज़ार नहीं किया, जो बीजेपी की तरफ से एक स्पष्ट संकेत की तरह देखा गया. संकेत ये कि बीजेपी इस वक़्त बहुमत लायक सपोर्ट नहीं जुटा पाई है. परदे के पीछे भी बात बनी नहीं है. बात तो हुई उसकी जो देवेंद्र फडनवीस ने परदे के पीछे नहीं, कैमरों के सामने कही. एक तरफ जब बीजेपी-शिवसेना झगड़ी जा रही है तो ये 9 तारीख का इतना हल्ला क्यों है?