scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: पाकिस्तान से PoK आज़ाद कराने के राजनाथ और जितेंद्र सिंह के बयान की कहानी

दी लल्लनटॉप शो: पाकिस्तान से PoK आज़ाद कराने के राजनाथ और जितेंद्र सिंह के बयान की कहानी

पाकिस्तान कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया हुआ है. भारत ने UN में साफ-साफ कह दिया कि ये भारत का आंतरिक मामला है और इससे किसी दूसरे देश का लेना-देना नहीं होना चाहिए. लेकिन पाकिस्तान UN से फटकार खाने के बावजूद इसे अपनी कूटनीतिक सफलता बताता रहा है. पाक विदेश मंत्री का यह बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 में परिवर्तन राज्य में विकास करने के लिए किया गया है. पाकिस्तान दुनिया का दरवाजा खटखटा रहा है कि भारत ने गलत किया है. पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी संभव है, जब पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद करे. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होती है तो वह सिर्फ PoK पर होगी.' दी लल्लनटॉप शो में देखें की अब केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने PoK को लेकर क्या कहा.

Union Minister Jitendra Singh said on Sunday that India will free PoK(Pakistan Occupied Kashmir) from the clutches of Pakistan. This statement comes after Union Defence Minister Rajnath Singh said that, if talks are held with Pakistan, it will now be on PoK. In The Lallantop Show, Saurabh Dwivedi decodes the inside story behind PoK talks. Also, watch this show for the top news that you might have missed.

Advertisement
Advertisement