scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: एंटी-नेशनल का तमगा पाने वाला इतिहासकार

दी लल्लनटॉप शो: एंटी-नेशनल का तमगा पाने वाला इतिहासकार

एंटी-नेशनल की लिस्ट में इजाफा हुआ है और नई एंट्री पाने वाले शख्स बने हैं मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा. 16 अक्टूबर को अहमदाबाद यूनिवर्सिटी ने कहा कि रामचंद्र गुहा को बतौर श्रेणिक लालभाई चेयर प्रोफेसर और ह्यूमैनिटीज एंड गांधी विंटर स्कूल में डायरेक्टर के रूप में बुलाया जाएगा. 19 अक्टूबर को ABVP ने इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने यूनिवर्सिटी के रजिस्टार के सामने कहा कि यूनिवर्सिटी में बुद्धिजीवी होने चाहिए न कि देश विरोधी व्यक्तित्व वाले लोग, जिन्हें अर्बन नक्सल कहा. इसके बाद गुहा ने यूनिवर्सिटी नहीं जाने का फैसला किया. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए देखिए पूरा वीडियो.......

Historian Ramachandra Guha will not join Ahmedabad University (AU) in Gujarat after ABVP opposed his appointment and demanded the university revoke its offer. On October 16, the varsity announced Guha's appointment as Shrenik Lalbhai chair professor of Humanities and director of the Gandhi Winter School at the university. On October 19, ABVP registered their protest against the decision. We want intellectuals in our educational institutes and not anti-nationals who can also be termed as urban Naxals, ABVP said.

Advertisement
Advertisement