दी लल्लनटॉप की टीम छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दंतेवाड़ा पहुंची. इस क्षेत्र में लाल दो तरह के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. एक वो जो आम नागरिक हैं, जिनकी धर्म में आस्था है. लेकिन एक लाल रंग नक्सलियों का है. दंतेवाड़ा वीवीआईपी सीट मानी जाती रही है, क्योंकि यहां पर महेंद्र कर्मा चुनाव लड़ते रहे हैं. इन्हें बस्तर का शेर कहा जाता है. दंतेवाड़ा से उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं.
The Lallantop team reached Dantewada in the wake of assembly elections in Chhattisgarh. Red colour is associated with the belief of two types of people in this area. One who is a common citizen, who has faith in religion. But a red color is of Naxalites also. Dantewada has been considered as VVIP seat, as Mahendra Karma has been contesting elections here. He is called Tiger of Bastar. His wife is contesting from Dantewada.