कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है. सिख दंगों पर सैम पित्रोदा ने कहा कि 1984 में जो हुआ सो हुआ. पिछले पांच साल में क्या हुआ बीजेपी इसका जवाब दे. इस पर अमित शाह ने ट्वीट किया, 'पूरे सिख समुदाय की पीड़ा. 1984 में कांग्रेस नेताओं द्वारा मारे गए उन सभी सिख परिवारों की पीड़ा. दिल्ली के धर्मनिरपेक्ष लोकाचार पर हमला. सैम पित्रोदा ने 'हुआ तो हुआ' इन तीन शब्दों में सभी को संक्षेप में प्रस्तुत किया.
Congress is on backfoot after the statement of Congress leader Sam Pitroda on Sikh riots. He said so what, it happened about the 1984 anti-Sikh riots. What happened in the last five years BJP responded. On this, Amit Shah tweeted, Agony of the entire Sikh community. Suffering of all those Sikh families killed by Congress leaders in 1984. Attack on secular ethos of Delhi. All summed up in these three words by Sam Pitroda - Hua To Hua.