आज लल्लनटॉप शो में देखिए केंद्र सरकार द्वारा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट से जुड़ी एक खबर. मामला देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम का है जहां, दिनेश मदान नाम के युवक को 15 हज़ार की गाड़ी पर ट्रैफिक पुलिस ने 23 हज़ार का जुर्माना थमा दिया. इसके बाद जानिए क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच झगड़े की पूरी कहानी. 15 दिन में सरेंडर नहीं करेंगे शमी तो क्या होगा. साथ ही देखिए अपाचे मल्टी रोल हेलीकॉप्टर में ख़ास क्या है, एमआई-35 की जगह लेंगे अपाचे हेलीकॉप्टर. दवाइयों की किल्लत में क्यों है पाकिस्तान. देखिए दी लल्लनटॉप शो.