दिल्ली के वजीराबाद में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है, पता चला कि वहां क्लास में सेक्शन बनाए गए हैं और ये सेक्शन धर्म के आधार पर बनाए गए हैं. मसलन पहली क्लास में पढञने वाले बच्चों को दो हिस्सों में बांटा गया है. क्लास पहली-ए (फर्स्ट- a) में 36 बच्चे जो कि सभी हिंदू और क्लास पहली-बी (फर्स्ट- b) में सभी 36 बच्चे मुस्लिम. इसी तरह दूसरी और तीसरी क्लास में भी धर्म के आधार पर बंटवारा किया गया है. देखें- ये पूरा वीडियो.
A school in Wazirabad run by MCD segregated its students into different sections based on religious.