scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: चुनाव आयोग का डंडा चला, कइयों की बोलती बंद

दी लल्लनटॉप शो: चुनाव आयोग का डंडा चला, कइयों की बोलती बंद

दी लल्लनटॉप शो में आपका स्वागत है. चुनाव से जुड़े स्पेशल कवरेज के लिए दी लल्लनटॉप ने अपनी कई टीमें देश भर में भेजी हैं. हम देश भर से आपको ताजा चुनावी खबरें दे रहे हैं. इस बीच दिल्ली में चुनाव आयोग ने बदजुबानी पर उतर आए और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे नेताओं पर अपना डंडा चलाया है. चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 72 घंटे के लिए जबकि मायावती को 48 घंटे चुनाव प्रचार से बैन कर दिया है. चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा पर आपत्तिजनक बयान देने वाले आजम खान को भी 72 घंटे के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. देखिए दिन भर की चुनावी हलचल.

Welcome to The Lallantop Show. For the special coverage of the election, The Lallantop has sent several teams across the country. We are giving you fresh election news from all over the country. Meanwhile, in Delhi, the Election Commission has flexed it muscle the foul mouthed leader. The Election Commission has banned CM Yogi Adityanath for 72 hours and former CM Mayawati 48 hours from the election campaign.

Advertisement
Advertisement