लल्लनटॉप की टीमें चुनावी कवरेज के लिए ग्राउंड पर हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अब मतदान खत्म हो चुका है इसी वजह से हमारी पांचों टीमें राजस्थान में डटी हुईं हैं. नाथद्वारा में है टीम तूफान, टीम हीरा है बांसवाड़ा में, टीम मोती है बारां में, टीम चेतक है राजस्थान के झुंझुनूं में और टीम सुल्तान है राजस्थान के जैसलमेर में. हमने राजस्थान के गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया से इस चुनाव में बागियों, आनंदपाल एनकाउंटर, करणी सेना जैसे तमाम मुद्दों पर बातचीत की है. देखें- ये पूरा वीडियो. To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.
Lallantop electoral journey has reached its last stop in Rajasthan. Where we talked with state home minister and BJP leader Gulab Chand Kataria on verious issues like Party rebels, most wanted notorious criminal Anandpal Singh encounter, Padmavati controversy. Both the Congress and the BJP claimed they would win Rajasthan election. To know the whole story watch our special The Lallantop Show.