scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: उन्नाव रेप केस में कोर्ट ने माना- कुलदीप सेंगर के खिलाफ पर्याप्त सबूत

दी लल्लनटॉप शो: उन्नाव रेप केस में कोर्ट ने माना- कुलदीप सेंगर के खिलाफ पर्याप्त सबूत

दी लल्लनटॉप शो में देखिए दिनभर की वो खबरें जो बनीं सुर्खियां. पाकिस्तान ने आज थार एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी है. अभी एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगाई थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को पाकिस्तान के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ साफ कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को उछालना बंद करे. उन्नाव रेप केस में तीस हजारी कोर्ट ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप तय किया है. कोर्ट ने कहा कि सेंगर के खिलाफ आरोप तय करने के पर्याप्त साक्ष्य है. देखें अन्य खबरें.

A Delhi court has framed rape charges against expelled BJP MLA Kuldeep Singh Sengar in the Unnao rape case. Charges have been framed against Kuldeep Singh Sengar under IPC Sections 120 b (criminal conspiracy), 363 (kidnapping), 366 (kidnapping or inducing a woman to compel for marriage), 376 (rape) and sections 3 and 4 of the Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act. Watch the top newsmakers of the day in The Lallantop Show.

Advertisement
Advertisement