scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शोः 5वें चरण का मतदान संपन्न

दी लल्लनटॉप शोः 5वें चरण का मतदान संपन्न

लोकसभा चुनाव-2019 के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हो गई. राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. इधर, पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प हुई. बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया, जबकि टीएमसी ने भाजपा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. वहीं, बीजेपी ने दोबारा मतदान के लिए कहा.

Fifth phase of Lok Sabha polls ends on monday. The Phase-5 of the 2019 Lok Sabha elections saw political heavyweights Rahul Gandhi and Sonia Gandhi fight to protect family bastions Amethi and Raebareli.There has been so much violence in Bengal in the fifth phase of voting today that the BJP has demanded the re-polling in Barrackpore.

Advertisement
Advertisement