scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: चीन से नाराज है संक्युत राष्ट्र सुरक्षा परिषद

दी लल्लनटॉप शो: चीन से नाराज है संक्युत राष्ट्र सुरक्षा परिषद

चीन ने मसूद को ग्लोबल आतंकवादी घोषित करने में अड़ंगा डाला दिया है. लेकिन फ्रांस ने मसूद पर कड़ा कदम उठाते हुए देश में उसकी सारी सम्पत्ति जप्त करने का फैसला लिया है. फ्रांस ने यह भी कहा है कि वो यूरोपियन देशों से बात कर के मसूद को यूरोपियन यूनियन की आतंकवादी लिस्ट में शामिल करेगा. संक्युत राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस, चीन के इस कदम से नाराज है. 

China blocked Masood Azhar in listing as global terrorist. But France took decision to seize all his property in the country. France has also said that it will talk to European countries and include Masood in the European Union terrorist list. The United Nations Security Council i.e,America, Britain, France and Russia are angry with the move of China.

Advertisement
Advertisement