दी लल्लनटॉप शो में सबसे पहले बात खास खबरों की. कालाहांडी में वेदांता फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज हूई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. जानें गोवा के मुख्यमंत्री के बारे में सबकुछ. सावंत पहले गोवा विधानसभा के अध्यक्ष थे लेकिन अब मुख्यमंत्री हैं. यूपी में कभी खास रहे समाजवादी पार्टी के दो विरोधी एक साथ आ गए हैं. इसमें शिवपाल यादव और पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब का नाम है. ये दोनों नेता अब साथ हैं. पड़ताल में हम जानेंगे कि क्या क्या वाकई में सेना ने कांग्रेस से बर्फ में फंसे नेताओं के सबूत मांगे हैं?
Police Lathicharged people who were protesting outside the Vedanta Factory in Kalahandi, where two people died. Pramod Sawant has been made Chief Minister of Goa. Goa Chief Minister Sawant was the speaker of Goa Assembly. In UP, two opponents of Samajwadi Party have come together. Shivpal Yadav and Dr. Ayub of Peace Party were aginst SP politics but now they are in alliance. Both of these leaders are now together. After it, we will know whether the army has actually asked the Congress for proof of the leaders trapped in the snow?