दी लल्लनटॉप शो के इस एपिसोड में आज आप देखेंगे इमरान खान के करीबी बलदेव कुमार के बारे में जो भारत आना चाहता है. कौन हैं ये बलदेव कुमार जिन्होंने भारत से मदद मांगी. बलदेव कुमार को क्या भारत में जगह मिलेगी. साथ ही देखिए कि 370 हटने का गुस्सा पाकिस्तान कहां निकाल रहा है. ये भी दिखाएंगे कि शरणार्थियों को लेकर भारत में क्या है नियम. देखिए दी लल्लनटॉप शो.