खुद को कल्कि भगवान बताने वाले कथित धर्मगुरु के ठिकानों पर छापा मारकर आयकर विभाग की टीम ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की जायदाद का पता लगाया है. आयकर विभाग ने 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में कल्कि भगवान के ठिकानों पर छापा मारा था. आयकर विभाग को खुफिया जानकारी मिली थी कि ये संस्था अपनी कमाई को छिपा रही है. इसके बाद आयकर विभाग ने इस संस्था के 40 ठिकानों पर छापा मारा. दी लल्लनटॉप शो में जानिए कि कहां से की कल्कि भगवान ने 600 करोड़ की कमाई और चौंकाने देने वाली बातें.