scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शोः पहली बार भारत ने ऑट्रेलियाई धरती पर रचा इतिहास

दी लल्लनटॉप शोः पहली बार भारत ने ऑट्रेलियाई धरती पर रचा इतिहास

भारत ने टेस्ट सीरिज में मात देने के बाद 70 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर वनडे सीरिज में भी हराया है. भारत ने मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट हरा दिया है. इस वनडे सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने 2018-2019 ऑस्ट्रेलियाई दौरे का अंत बिना कोई सीरीज गंवाए किया है. 70 साल में यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में एक ही दौरे पर दो सीरीज (टेस्ट और वनडे) अपने नाम की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की. उसके बाद टेस्ट सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अब वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी भारत 2-1 से जीतने में कामयाब रहा. साथ ही देखें अन्य खबरें.

India won the third one day international to clinch the series 2-1 in Melbourne on Friday. For the first time in 70 years, Australia have defeated in ODI series on their soil. India defeated Australia by 7 wickets in the Melbourne ODI. This is the first time in 70 years when India has won two series(Test and ODI) on their own tour in Australia. India finished the three-match T-20 series 1-1 against Australia. After that, it was a historic win by 2-1 in the Test series, and now the ODI series has also been successful in winning India 2-1. Also watch other news.

Advertisement
Advertisement