scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: काफी नाटकीय रहे 26 और 27 फरवरी के दिन

दी लल्लनटॉप शो: काफी नाटकीय रहे 26 और 27 फरवरी के दिन

भारत और पाकिस्तान के बीच 26 और 27 फरवरी के दिन जितने नाटकीय गुजरे, वैसा वर्षों में देखने को नहीं मिला था. 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप्स पर कार्रवाई की जैसा कि खबरों में बताया गया. इसके बाद वक्त बड़ी तेजी से गुजरा और 27 फरवरी के सुबह की खबर ये थी कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया और बम गिराए लेकिन शाम तक सारी बातेंएक जगह आकर रुक गईं. पाकिस्तान का एक जेट गिरा है, भारत का एक मिग बाइसन गिरा है और भारतीय वायु सेना का एक पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है. 26 जनवरी से लेकर अब तक दोनों देशों में टीवी फाइटर जेट से ज्यादा आवाज निकाल रहा है. इधर के दावे हैं, उधर के दावे हैं, सभी सूत्रों के हवाले से. सूत्र कौन है, कोई बताता नहीं है.

As many dramatic incidents passes between India and Pakistan on the 26th and the 27th of February, it was not found in many years. On February 26, 2019, in Pakistan and Pakistan-occupied Kashmir, the Indian Air Force took action on training camps of Jaish-e-Mohammed, as reported in the news. After this, the time passed fast and the news of the morning of 27 February was that Pakistani Air Force violated the LoC and dropped bomb but by evening all the things stopped at one place. A Jet of Pakistan has dropped, a MiG Bison of India has dropped and a pilot of Indian Air Force is in the custody of Pakistan. Since January 26, TV set in both countries is making more noise than the jet. Here are the claims, the claims there are, by quoting all the sources. Who is the source, nobody tells.

Advertisement
Advertisement