लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच गई है. यहां पर शुक्रवार को पीएम मोदी वोट मांगने पहुंचे. ये पहला मौका है जब देश का कोई पीएम जगदलपुर में वोट मांगने के लिए पहुंचा हो. छत्तीसगढ़ के कई नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. कई इलाकों में सड़क तक नहीं हैं. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लोगों को इलाज कराने के लिए 7 किमी दूर तक जाना पड़ता है. यहां पर एयरपोर्ट तो है लेकिन स्वास्थय सुविधाओं की भारी कमी. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.
Lallantop electoral journey has reached Jagdalpur in Chhattisgarh. PM Modi addressed a rally here on Friday. This is the first time that any PM has come to ask for vote in Jagdalpur. In Jagdalpur of Chhattisgarh, people have to go 7 km to get treatment. There is an airport but there is a lack of health facilities. See this whole report.