राज्यसभा से पास होने के बाद मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को लोकसभा में चर्चा के लिए रखा, जिसे सदन में वोटिंग के बाद पास कर दिया गया, बिल के पक्ष में 370 और विपक्ष में 70 वोट पड़े. इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने एक ऐतिहासिक गलती कर दी जिस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया है. क्या थी ये ऐतिहासिक गलती और लोकसभा में क्या हुआ पूरे दिन. जानने के लिए देखें- दी लल्लनटॉप शो.
In this episode of Lallantop Show, Saurabh Dwivedi talks about article 370 of the Constitution of India and Jammu and Kashmir Reorganization Bill. Today Lok Sabha also passed Jammu and Kashmir Reorganisation Bill, moved by Home Minister Amit Shah. Also know about Controversy over the detention of former J&K CM and Union minister Farooq Abdullah.