scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: जम्मू में ग्रेनेड धमाका क्यों करते हैं आतंकी?

दी लल्लनटॉप शो: जम्मू में ग्रेनेड धमाका क्यों करते हैं आतंकी?

दी लल्लनटॉप शो में आज देखिए कैसे हिंसा की घटनाएं अपने साथ एक खास तरह का मैसेज लेकर चलती हैं. इसमें हाल ही में हुईं घटनाएं शामिल हैं. बात चार वादों की. जिसमें आतंकवाद, फर्जी राष्ट्रवाद, भोकालवाद और लेबलवाद शामिल हैं. आसान भाषा में समझिए क्या है OSA यानी ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट. जिसके तहत राफेल से जुड़े कागजात चोरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग हो रही है.

Today in The Lallantop show, watch how incidents of violence carry a special message.This includes recent incidents. We will talk about 4 promises. Which includes terrorism, bogus nationalism. Also understand what is the OSA ie the Official Secrets Act.

Advertisement
Advertisement