सैयद शुजा नाम के एक शख्स ने यह दावा किया था कि वह ईवीएम हैक कर देगा. लेकिन सैयद शुजा ने लंदन के कार्यक्रम में ईवीएम को हैक करने का प्रयास भी नहीं किया. शुजा ने खुद को इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के पूर्व सदस्य के रूप में पेश किया. लेकिन निर्वाचन आयोग का कहना है कि EVM या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में कोई संचार मॉड्यूल नहीं है, इसलिए इसे वायरलेस तरीके से हैक नहीं किया जा सकता है. क्या ईवीएम हैक हो सकती है? जानें, इस बारे में और जानें हमारे कार्यक्रम दी लल्लनटॉप में.
A man who is sitting in London and doing doing video conference and claims to go by the name Syed Shuja Shuja did not even attempt hacking an EVM at the London event organised to demonstrate how an EVM can be hacked.Shuja introduced himself as a former member of Electronics Corporation of India Limited (ECIL) and was part of the team that devised the Electronic Voting Machines (EVMs) used in 2014.The Election Commission of India says EVM have no communication modules, hence cannot be hacked wirelessly.