लल्लनटॉप की टीमें चुनावी कवरेज के लिए ग्राउंड पर हैं. मध्य प्रदेश में टीम तूफान पहुंची है सूबे की राजधानी भोपाल में. टीम हीरा है सिवनी में, टीम मोती है सीधी में, टीम चेतक है राजस्थान के झालावार में और टीम सुल्तान है मध्य प्रदेश के मंदसौर में. मध्य प्रदेश की सियासत का एक कद्दावर नाम, जिन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली, उनके गढ़ सीधी में जब टीम मोती पहुंची तो उन्हें बीजेपी के एक नेता मिले जो अर्जुन सिंह के बेटे की तारीफें करने लगे. देखें- ये पूरा वीडियो. और क्या हो रहा है चुनाव वाले राज्यों में? जानने के लिए देखिए आज का दी लल्लनटॉप शो.
Lallantop electoral journey has reached Madhya Pradesh. When our team Moti reached Sidhi they met a BJP leader who started praising Former Chief Minister Arjun Singh's Son and Congress Rahul Bhaiya. He said that Congress Party is not winning this Seat but its Rahul Bhaiya who is winning that seat again and again. If congress gives ticket to someone else in congress, that person will not win. See this video.