लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा शुरू हो चुकी है. रायपुर पहुंचने पर सबसे पहली खबर जो लल्लनटॉप को मिली वह रही कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएम पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के बीच विवाद हो गया है. इस पूरे विवाद पर लल्लनटॉप ने पीएल पुनिया से बातचीत की. वहीं लल्लनटॉप की ओर टीम मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंची. यहां पर कारोबारी से बातचीत की गई. देखिए ये पूरा वीडियो.
Lallantop election journey has begun. On reaching Raipur, the first news that Lallantop got was that there was a dispute between the state Congress chief in charge Poonia Punia and the state Congress president Bhupesh Baghel. On this whole issue Lallantop talked with PL Punia. The another team Lallantop reached Gwalior in Madhya Pradesh. Here the team talked with the businessman. See this full video.