scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: कौन-सा धागा हमें गांधी से जोड़ता है?

दी लल्लनटॉप शो: कौन-सा धागा हमें गांधी से जोड़ता है?

आज लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जी की जयंती है. ज़ोर हमेशा की तरह गांधी जी पर ही है. उनकी पैदाइश को डेढ़ सदी पूरी हुई है तो उनकी विपुल विचार संपदा पर हक की लड़ाई चल रही है. कांग्रेस गांधी को अपना मानती है. भाजपा से आने वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी उनका ज़िक्र करते नहीं थकते. आज संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक लेख लिखकर गांधी जी और राष्ट्रीय स्वयंकसेवक संघ के बीच पुल बनाने की कोशिश की है. दी लल्लनटॉप शो देखकर टटोलिए कि गांधी जी आपके कितने हो सकते हैं. वो कौनसा धागा है, जो आपको उनसे जोड़ता है.

Advertisement
Advertisement