scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: आम्रपाली ग्रुप का कुख्‍यात सफर और धोनी पर उठी उंगलियों का कारण

दी लल्लनटॉप शो: आम्रपाली ग्रुप का कुख्‍यात सफर और धोनी पर उठी उंगलियों का कारण

आम्रपाली ग्रुप पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई कर 45 हजार फ्लैट खरीदारों को राहत दी है. कोर्ट ने आदेश दिया कि आम्रपाली के लंबित प्रोजेक्ट NBCC पूरा करेगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने RERA के तहत आम्रपाली समूह की कंपनियों के पंजीकरण को रद्द कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भी बात की, जिन्होंने आम्रपाली के ब्रांड एम्बेसडर का पद छोड़ा. इतना ही नहीं धोनी ने भी आम्रपाली पर मुकदमा किया है. कंपनी को उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनने की फीस के तौर पर 150 करोड़ रुपए देने थे जो अब तक नहीं चुकाए गए. देखिए लल्लनटॉप शो.

In this episode of Lallantop show, Saurabh Dwivedi talks about Supreme Court Judgement in Amrapali group Case. The Supreme Court has cancelled the Rera registration of the Amrapali Group. SC also asked NBCC to complete pending projects. SC directed the Enforcement Directorate (ED) to investigate money laundering by officials and directors of the Amrapali Group. Sc also talks about cricketer MS Dhoni who quit from his role as a brand ambassador, Dhoni also sued the group for Rs 150 crore, claiming that he had not been paid for his role.

Advertisement
Advertisement