scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: गडकरी ने बताया, कुछ वादे चुनावी होते हैं

दी लल्लनटॉप शो: गडकरी ने बताया, कुछ वादे चुनावी होते हैं

आजतक के कार्यक्रम एजेंडा आजतक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चुनाव से पहले पार्टियों के जो वादे होते हैं, वे चुनाव जीतने के लिए होते हैं. उस समय कई वादे होते हैं जो प्रैक्टिकल होते हैं और कई नहीं होते हैं. गडकरी ने कहा कि यह बात किसी भी पार्टी के साथ होता है. जब चुनाव जीतने के लिए कुछ वादा ऐसा होता है जो आर्थिक दृष्टि से करना उचित नहीं होता है लेकिन हम चुनाव के लिए करते हैं. दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि यूपी, बिहार से आने वाले लोग नौकरियां ले लेते हैं और मध्य प्रदेश का दावा कम हो जाता है.

In Aaj Tak program Agenda Aaj Tak, Union Minister Nitin Gadkari said that prior to the elections the parties promises are for winning elections. At that time there are many promises which are practical and many are not. Gadkari said that this thing happens with any party. When there is some promise to win elections, it is not advisable to do financially but we do it for the election. On the other hand, Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath has said that those coming from UP, Bihar take jobs and the claim of Madhya Pradesh decreases.

Advertisement
Advertisement