scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: नित्यानंद का आध्यात्मिक गुरु बनने से लेकर फरार होने तक का सफर

दी लल्लनटॉप शो: नित्यानंद का आध्यात्मिक गुरु बनने से लेकर फरार होने तक का सफर

दी लल्लनटॉप शो में अब बात करेंगे एक स्वघोषित आध्यात्मिक गुरु की, जो देश से फरार है. स्वामी नित्यानंद एक ऐसा नाम है जो कि इस वक़्त ख़बरों में है और कीवर्ड बना हुआ है. वही स्वघोषित आध्यात्मिक गुरु जिन्होंने धर्म और धार्मिक लोगों का तो पता नहीं मगर मीम्स की दुनिया का काफ़ी भला किया. नित्यानंद के मीम्स बनाने वालों को कॉन्टेंट देने के बारे में हम बाद में बात करेंगे, पहले उनकी ख़बरों में आने की वजह जान लेते हैं.

Advertisement
Advertisement