scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: मिशन शक्ति मोदी का नया हथियार, राहुल गांधी का पलटवार

दी लल्लनटॉप शो: मिशन शक्ति मोदी का नया हथियार, राहुल गांधी का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से एक सैटेलाइट को मार गिराकर अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज करा लिया है. मिशन शक्ति अभियान की सफलता का ऐलान करते हुए मोदी ने कहा, हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर एलईओ में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वैज्ञानिकों को बधाई देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कस दिया. देखिए ये खास रिपोर्ट साथ ही जानिए दिनभर की बड़ी खबरें.

In an address to the nation, Prime Minister Narendra Modi announced that India has destroyed a live low orbiting satellite during a missile test. Congress president Rahul Gandhi on congratulated DRDO for making India the fourth nation to add anti satellite weapon to its arsenal. He also wished PM Modi, but in a dig on World Theatre Day. For more details watch this show.

Advertisement
Advertisement