आज दि लल्लनटॉप शो में बात करेंगे गृह मंत्री अमित शाह के एक देश, एक भाषा के पैगाम पर छिड़े सियासी दंगल की. गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी को लेकर एक अह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ऐसी भाषा हो जो विश्व पटल पर अंग्रेजी को परास्त कर सके, इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग करें. मगर शाह के इस अह्वान ने राजनीति में घमासान मचा दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश पर हिंदी को थोप रही है.
In this episode of the Lallantop Show, anchor Saurabh Dwivedi talks about the political war over the statement of Amit Shah. On the occasion of Hindi Diwas, Union home minister Amit Shah said that Hindi is the language which can keep India united. This statement by Amit Shah created an uproar, opposition slammed Amit Shah for his statement and said that Amit Shah is forcing Hindi on the country.