दी लल्लनटॉप शो में बात करेंगे आज की दिनभर की उन ख़बरों की जो गईं सुर्ख़ियां. इनमें सबसे पहले बात करेंगे मध्य प्रदेश में कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चलने को लेकर आई खबर की. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी से मुलाकात की. कमलनाथ और सोनिया गांधी के बीच चली आधे घंटे की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि अब जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने सोनिया गांधी के सामने नए प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात रखी है.