scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: अलवर गैंगरेप केस पर सियासत, मोदी-मायावती आमने-सामने

दी लल्लनटॉप शो: अलवर गैंगरेप केस पर सियासत, मोदी-मायावती आमने-सामने

दी लल्लनटॉप शो में आज हम बात करेंगे अलवर गैंगरेप के बारे में. राजस्थान के अलवर इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ और इसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया. चुनाव में अशोक गहलोत सरकार की बदनामी न हो इसलिए मामले को कई दिनों तक दबाए रखा गया. इस पर राजनीति शुरू हो गई है. इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बसपा प्रमुख मायावती को घेरा और पूछा कि अगर अपने आपको दलितों का हितैषी बताती हैं तो राजस्थान सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं ले लेतीं. मायावती ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी का इस्तीफा मांग लिया.

In The Lallantop Show we will talk about Alwar gangrape. A woman was gangraped in Alwar area of Rajasthan and its video was also viral. Police not take any action because elections. Politics has started on this. In this matter, Prime Minister Narendra Modi attacked on BSP chief Mayawati and asked why do not take back support from the Rajasthan government. After PM reaction Mayawati demanded resignation of Modi.

Advertisement
Advertisement