scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शोः सेना में बड़े बदलाव की तैयारी

दी लल्लनटॉप शोः सेना में बड़े बदलाव की तैयारी

आज के शो में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के उस प्रयास की करेंगे जिसमें वह सेना से एक लाख सैनिकों की संख्या कम करने जा रहे हैं. साथ ही बताएंगे कि क्यों सेना में एक लाख सैनिकों का कम क्यों अच्छी बात है. यह भी बताएंगे कि केवल सैनिकों की संख्या में कटौती की बात नहीं चल रही. वह तो बहुत छोटा पहलू है. सेना के ढांचे में भी कई बदलाव होने वाले हैं, भारतीय सेना को और बेहतर बनाने की कवायद की जा रही हैं.

In The Lallantop Show we disscuss today about army chief General Bipin Rawat effort, under which he is going to reduce by one lakh soldiers in Indian Army. Will tell you why we should be happy with the reduce of one lakh soldiers in the army. It will also clear that the number of troops is not going to decrease. That is a very small aspect. There are also many changes in the army structure, efforts are being made to improve the army also.

Advertisement
Advertisement