scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को बताया अहंकारी

दी लल्लनटॉप शो: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को बताया अहंकारी

लोकसभा चुनाव के अब सिर्फ दो चरण बचे हैं और भारतीय जनता पार्टी का फोकस कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से  हटकर उनके पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी पर आ गया है. सिलसिले की शुरुआत झारखंड की एक रैली से हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर-1 बताया. साथ ही बीजेपी की सहयोगी अकाली दल ने उन्हें मॉब लिंचर बताया. कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया. नरेंद्र मोदी को घेराते हुए कहा कि शहीद का अपमान हो रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अम्बाला में पीएम मोदी पर हमलाकर करते हुए उन्हें अभिमानी बताया और कहा कि दुर्योधन को भी ऐसा ही अहंकार था.

Only two phases of the Lok Sabha elections are left, and the focus of Bharatiya Janata Party has shifted from Congress President Rahul Gandhi to his father and former PM Rajiv Gandhi. The series began with a rally in Jharkhand, when Prime Minister Narendra Modi called Rajiv Gandhi as corrupt No. 1. Also, BJP ally Akali Dal told him as a Mob Lyncher. The Congress reversed it and said that A martyr is being insulted by Narendra Modi. In Ambala, Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra, hitting out at Prime Minister Narendra Modi comments against her father Rajiv Gandhi, said the same kind of arrogance caused the downfall of Duryodhan.

Advertisement
Advertisement