scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मुदस्सिर अहमद खान मारा गया

दी लल्लनटॉप शो: पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मुदस्सिर अहमद खान मारा गया

सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर अहमद खान को मार गिराया. रविवार को सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि पिंगलिश इलाके में एक घर में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया. आखिर में सुरक्षाबलों ने उस घर को ही विस्फोटक से उड़ा दिया जिसमें वो छिपा हुआ था. इस विस्फोट में तीनों आतंकी मारे गए.23 साल का मुदस्सिरअहमद खान जिसे मोहम्मद भाई के नाम से भी जाना जाता था. मुदस्सिर साल 2017 में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था. इससे पहले उसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली थी और पेशे से इलेक्ट्रीशियन था.

The security forces killed Mudassir Ahmed Khan, the mastermind of the Pulwama attack. On Sunday, the security forces got information that some terrorists were hiding in a house in Pinglik area. After which they started search operation in that area. Finally, the security forces blown the house with explosives in which he was hiding. All three terrorists were killed in this blast. For top news watch this bulletine.

Advertisement
Advertisement