14 फरवरी 2019, दोपहर के करीब एक लड़का सोशल मीडिया पर तैरने लगता है. पुलवामा के गुंडई बाग का रहने वाला आदिल अहमद डार है. आदिल ने कुछ शेर और शायरी पढ़ी और कहा कि हमें चमन बचाना है, जिसके लिए कुछ लोगों की जान जाएगी. कोई और दिन होता तो माना जा सकता था कि कश्मीर का कोई भूला भटका नौजवान है जो प्रोपगैंडा कर रहा है, लेकिन आदिल की बात पर ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि आदिल ही वो गाड़ी चला रहा था जिससे पुलवामा में हाल के बरसों में सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया. देखें पूरी रिपोर्ट.
On 14th February, around noon, a boy started floating all over the social media. The boy was Adil Ahmad Dar, he is the same terrorist who attacked the convoy of CRPF in Pulwama district. On Thursday, the worst terrorist attack since Uri has taken place in the Pulwama district of Jammu and Kashmir. More than 40 jawans lost their lives in the attack. Watch full video.