दी लल्लनटॉप शो की चुनावी यात्रा जारी है. उसकी 5 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे पर है. उसकी टीम पहुंची छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जो मुख्यमंत्री रमन सिंह का गृहक्षेत्र भी है. रमन सिंह ने यहां के एक गांव सुरगी को गोद लिया है जहां पर एक महिला ने बताया कि गांव में स्वच्छता के आंकड़े पूरा करने के लिए उस पर भारी दबाव बनाया गया. उस पर दबाव डालते हुए शौचालय बनवाने को कहा गया जिसके लिए उसके पास पैसा नहीं था. इसके लिए उसने अपनी 4 बकरियां बेच डाली. अफसरों ने पैसा बाद में देने का वादा किया लेकिन पैसा नहीं मिला. उसके पास खेती के लिए जमीन भी नहीं है. आजीविका के लिए वह मजदूरी करती है और गाय चराती है. पैसा मिलने की उम्मीद अब नहीं बची है.
The LallnopTop Show electoral journey reached Rajnandgaon of Chhattisgarh which is constituency of Chief Minister Raman Singh. Raman Singh has adopted Surgi village, where a woman told that a huge pressure was put on him to complete the cleanliness data in the village. She was asked to build a toilet and pressurize for which she did not have the money. For this, she sold her 4 goats. The officials promised to give money later but the money not received yet. She does not have land for farming.