आज के दी लल्लनटॉप शो में मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद की बात हुई है. आत्मबोधानंद पिछले 105 दिन से गंगा सफाई की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार गंगा साफ करने का अपना वादा पूरा नहीं करती, वो आमरण अनशन पर रहेंगे.