scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: अयोध्या के विवादित स्थल पर पूजा करने की याचिका खारिज

दी लल्लनटॉप शो: अयोध्या के विवादित स्थल पर पूजा करने की याचिका खारिज

अयोध्या में विवादित स्थल पर मौजूद 9 प्राचीन मंदिरों में पूजापाठ की इजाजत की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि आप इस देश को कभी शांति से नहीं रहने देंगे. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के 10 जनवरी के आदेश के खिलाफ दायर पर कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता पंडित अमरनाथ मिश्रा को इस मुद्दे पर कुरेदना बंद करना चाहिए. बता दें, इससे पहले हाईकोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी और याचिकाकर्ता को जुर्माने के तौर पर पांच लाख रुपये भी भरने का निर्देश दिया था.

The Supreme Court has dismissed the petition seeking permission for worship of 9 ancient temples present at the disputed site in Ayodhya. The court, while making a strict comment, said that you will never let this country peacefully. On the January 10 order of Lucknow bench of the Allahabad High Court, the Supreme court said that petitioner Pandit Amarnath Mishra should stop scraping on this issue. Before this, the High Court had dismissed this petition and directed the petitioner to fill up five lakh rupees as a fine.

Advertisement
Advertisement