scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: बाप-बेटी की लाश की इस तस्वीर पर सन्न है दुनिया

दी लल्लनटॉप शो: बाप-बेटी की लाश की इस तस्वीर पर सन्न है दुनिया

दी लल्लनटॉप शो में आज बात करेंगे दिन की बड़ी सुर्खियों की. 24 जून को यूएस-मैक्सिको बॉर्डर पर एक नदी किनारे बाप-बेटी के शव मिलने से दुनिया सन्न रह गई. सेंट्रल अमेरिका के पास एक देश है El Salvador. बाप-बेटी इसी देश के थे और बेहतर जिंदगी की उम्मीद में वह यूएस में शरण पाना चाहते थे. ऑस्कर एलबेर्तो मारटिनेज़ रैमिरेज़ और उनकी बेटी वलेरिया बॉर्डर पार करने की कोशिश में मारे गए. दूसरी खबर में बात करेंगे  बॉम्बे हाई कोर्ट के महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को मंजूरी मिलने की. विधानसभा चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस सरकार की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. मराठा समुदाय लंबे समय से अपने लिए अलग आरक्षण की मांग कर रहे था. इसके अलावा बताएंगे आपको दिनभर की बड़ी खबरें.

In this episode of The Lallantop Show, we bring you latest news updates of the Country and World. We will talk about a heart wrenching photo of a drowned father and his toddler lying in water after they were unable to get to the United States. The world is in shock on this incident. This incident has once again highlighted the life threatening risks taken by refugees to reach safer shores. We will also talk about other important news. For more details watch video.

Advertisement
Advertisement