दी लल्लनटॉप शो में आज हम बात करेंगे लोकपाल की. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि लोकपाल पर अब तक क्या हुआ है. कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने के लिए अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को एक निर्देश दिया कि वह एक हलफनामा दें, उस हलफनामे में यह बताएं कि सितंबर 2018 से लेकर आज तक सरकार ने लोकपाल सर्च कमेटी बनाने के लिए क्या किया. देखिए यह पूरा वीडियो.
Disappointed over the slow pace of progress,the Supreme Court Friday directed the Centre to file an affidavit on the steps taken to appoint a Lokpal within two weeks.The next hearing of the case has been scheduled for January 17.A bench comprising Chief Justice Ranjan Gogoi and Justice S K Kaul asked Attorney General K K Venugopal to file the affidavit on the measures taken since the last order of September 2018.