मध्य प्रदेश सरकार के एक फैसले पर वंदे मातरम पर बवाल मचा हुआ है. मध्य प्रदेश में सचिवालय के सामने एक पार्क है, वहां हर महीने की 1 तारीख को यह गीत गाया जाता था. पिछले 13 साल यह होता आया है. जब 1 तारीख को यह राष्ट्रगीत होता था तो खासतौर पर एक मुख्य अतिथि आते थे. सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारी उस कार्यक्रम में हिस्सा लेते थे.1 तारीख को होने वाले इस राष्ट्रगीत को कमलनाथ सरकार ने बंद करा दिया. इसके बाद सारा विवाद बढ़ गया. देखिए यह पूरा वीडियो.
The Congress government in Madhya Pradesh today took a 180 degree on the singing of Vande Mataram in the state secretariat. The national song will be back, but with the added feature of a police band.