दी लल्लनटॉप शो में आज बात करेंगे प्रज्ञा ठाकुर की जो गोडसे वाले बयान पर आज भी अपनी उलझी-उलझी बातें करती रहीं. खुद के बयान को तोड़ने-मोड़ने की बातें करते-करते माफी मांग ली. साथ ही 'हम बुरे तो वो भी बुरे' वाला कार्ड खेल गईं. राहुल गांधी ने ट्विटर पर उन्हें टेररिस्ट कहा था. बात करेंगे दहलाकर रख देने वाली तेलंगाना में एक डॉक्टर की हत्या की. बड़ी ख़बर में अब बात करेंगे, इस दौर की सबसे महंगी चीजों में से एक की, बात प्याज की.