बजट से एक दिन पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आर्थिक सर्वेक्षण आज संसद में पेश किया गया. आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में वित्तीय घाटे में कमी आई है और यह जीडीपी के सिर्फ 5.8 फीसदी रहा, जबकि इसके पिछले साल यह 6.4 फीसदी था. दि लल्लनटॉप शो के इस एपिसोड में हम आपको बताएंगे कि आखिर क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण और इसे क्यों किया जाता है. देखें रिपोर्ट.
Prior to a day before the Budget, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman tabled first Economic Survey of Modi government 2.0. In this episode of the Lallantop Show we will tell you about the Economic Survey. We will tell you why this economic survey needs to be done and why it is presented one day before the budget. Watch video.