जीवन में जो कुछ भी घटित हो रहा है मेरे यानी भाग्य की वजह से ही तो हो रहा है. लेकिन मैं तो आपके कर्म के अधीन हूं. जैसा आप कर्म करते हैं मैं वैसा ही फलित हो जाता हूं. मैंने देखा है कि संसार में लोगों के पास दया औऱ करुणा जैसी चीजों का ज्यादा मोल नहीं है, लेकिन अगर आप दया और करुणा को अपना लें तो परमात्मा पर आप पर अपनी कृपा हमेशा बरसाएंगे. मैं अपनी इस बात को एक कहानी के जरिए समझाऊंगा, लेकिन पहले देखें कुछ राशियों का राशिफल...