scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban को लेकर Munawwar Rana ने दिया विवादित बयान... मोदी सरकार निशाने पर!

Taliban को लेकर Munawwar Rana ने दिया विवादित बयान... मोदी सरकार निशाने पर!

अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत करीब करीब कायम हो चुकी है. लेकिन अफगान में जो हो रहा है. उसे लेकर बयानों की एक जंग हिंदुस्तान में छिड़ी हुई है. आज हिंदुस्तान के मशहूर शायर मुन्नवर राणा ने तालिबान को लेकर जो राग छेड़ा उसे लेकर सियासत गरमा गई है. कल ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड और समाजवादी सांसद भी तालिबान की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं. समाजवादी सांसद के खिलाफ तो केस भी दर्ज किया जा चुका है. सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे बयानों के आखिर मायने क्या हैं. ऐसे बयानों के पीछे का मकसद क्या है. देखें तेज मुकाबला.

Renowned Urdu Poet Munawwar Rana sparks controversy on Thursday over remarks on Taliban. Munawwar said- Taliban is not terrorist organisation, fighting for their country. We have more cruelty here than there is in Afghanistan. Munawwar statement is a dig on Modi Government. The statements came after Samajwadi Party MP and other two booked under Sedition Law. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement